हाथरस, सितम्बर 25 -- सिकंदराराऊ/ हाथरस, संवाददाता। देव शर्मा अपने पिता के डर के कारण घर के अंदर नहीं गया। पिता ने डांटा तो वह रात एक बजे घर तो आ गया, लेकिन थोड़ी देर तक गेट के बाहर बैठा रहा और फिर से वापस लौटकर दोस्तों के पास पहुंच गया। अगर वह अंदर आ जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। सिकंदराराऊ क्षेत्र के मोहल्ला मटकोटा निवासी संजय शर्मा का बेटा देव शर्मा उनका इकलौता पुत्र था। इसलिए वह पूरे परिवार का लाडला था, लेकिन अचानक से इकलौते बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। परिवार के सभी लोग सुध बुध भूल गये हैं। सभी का रो रोकर बुरा हाल है। घर पर सांत्वना देने वाला का तांता लगा हुआ है। बुधवार को हाथरस के पूर्व चेयरमैन आशीष शर्मा पीडित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी। देव की मां बार बार अपने बेटे की याद करके बेहोश हो रही थी। इस दौरान मृत...