बगहा, सितम्बर 12 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम प्रशासन द्वारा सुबह और शाम काम कर रहे सफाई कर्मियों की नियमित रूप से जांच की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार की देर रात को नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने नगर में रात्रि सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक देख आयुक्त ने संतोष जताया। रात में अचानक नगर आयुक्त सफाई का जायजा लेने पहुंच गए। बता दे कि हाल ही में व्यावसायिक क्षेत्र में रात्रि सफाई की शुरुआत की गई है। सफाई के लिए दो रूट बनाया गया है। हरिवाटिका चौक से समाहरणालय चौक, मोहर्रम चौक, जनता सिनेमा चौक, तीन लालटेन चौक, लाल बाजार होते हुए चिल्ड्रन पार्क तक जबकि दूसरे रूट में डीएम आवास से कविवर नेपाली चौक, ट्रैफिक चौक, मीना बाजार, अस्पताल रोड होते हुए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक रात्रि सफाई की शुरुआत हुई है। दिन के सफाई...