साहिबगंज, नवम्बर 9 -- साहिबगंज। सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सदर प्रखंड के अंतर्गत महादेव गंज मुस्लिम टोला (सेनटीनल साईट) गांव में बीते शनिवार की रात फाईलेरिया उन्मूलन को चल रहे रात्रि रक्तपट संग्रह कार्यक्रम का निरीक्षण किया। जिसमें 20 साल से ऊपर सभी लोगों का रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक रक्तपट संग्रह किया जा रहा है। साथ -साथ रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों के बीच सभी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया गया एवं फाईलेरिया के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा महमूद आलम , जिला वीबीडी सलाहकार डॉ सत्ती बाबू डबडा , बीपीएम मनोज कुमार, एसआईटी सदानन्द यादव , निगरानी निरीक्षक विजय ओझा , बीटीटी मुनिजी पांडेय , सीएचओ, एलटी, एमपीडब्ल्यू,

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...