मुजफ्फर नगर, जून 15 -- ककरौली गांव में रात के समय रास्ते से गुजर रहे युवक पर पिता पुत्र सहित दो अज्ञात ने लाठी-डंडो से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है थाना व गांव ककरौली निवासी खुशहाल ने तहरीर देकर बताया कि बीते बुधवार की रात 10.30 बजे उसका भाई मोहसिन सामान लेने के लिए घर से बाहर जा रहा था कि रास्ते मे कैफ नामक युवक ने गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर कैफ व उसके पिता जन्नी तथा दो अज्ञात व्यक्तियों ने मोहसिन पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का मुजफ्फरनगर के निजी अस्पताल मे उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...