चाईबासा, जून 4 -- चाईबासा, संवाददाता। मंगलवार को जिला वीवीडी पदाधिकारी डॉ. मीना कलुन्डिया ने सदर अस्पताल के सभागार में जिले के सभी प्रखंडों में चल रहे फाइलेरिया जांच रात्रि रक्त पट्ट शिविर का समीक्षा की। जिले के सभी 18 प्रखंडों में फाइलेरिया जांच के लिए चल रहे रात्रि ब्लड सर्वे पर विस्तार से चर्चा की गयी। उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई कि मानसून के मौसम में मच्छरों से फैलने वाले इस बीमारी में प्रत्येक साल लाखों लोगों संक्रमित होते है। इनमें फाइलेरिया प्रमुख है। माइक्रोफाइलेरिया परजीवी की जांच रात में ही किया जाता है क्योकि ये परजीवी रात्रि में ही शरीर में सक्रिय होते हैं। बैठक में बताया गया कि अभी तक 5 हजार से ज्यादा लोगों का सैंपल लिया गया है जिसमे 46 लोगों में फाइलेरिया के परजीवी पाए गए हैं। जिला वीवीडी सलाहकार शशि भूषण महतो ने बताया कि...