मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- औराई। थाना क्षेत्र की राजखंड उत्तरी पंचायत स्थित उमवि बलिया की प्रधानाध्यापिका कुमारी सुमन ने रात्रि प्रहरी ऋषिकेश कुमार पर बैठक में मुखिया पति के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 31 जुलाई को स्कूल में योगदान दिया। परिचय के लिए मुखिया पति लालबाबू बारी, सरपंच पति अशरफुल कमर, वार्ड सदस्य एवं अन्य ग्रामीणों को बुलाया गया था। बातचीत चल ही रही थी कि उसी दौरान रात्रि प्रहरी मुखिया पति के साथ मारपीट की। थानेदार राजा सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...