पलामू, अप्रैल 11 -- हुसैनाबाद। बीआरसी कार्यालय के रात्रि प्रहरी रामदेव ठाकुर हत्याकांड का 22 दिनों के बाद भी खुलासा नहीं हो पाया है। रामदेव ठाकुर की हत्या किस कारणों से की गयी थी, यह रहस्य अबतक उदभेदित नहीं हो सका है। गत 18 मार्च को बीआरसी कार्यालय में ऑन ड्यूटी रात्रि प्रहरी 55 वर्षीय रामदेव ठाकुर की अपरधियों ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी थी। पुलिस ने कार्यालय के छत पर से उसके शव को बरामद किया था, मृतक हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सदाजल गांव के रहने वाले थे और पिछले 20 वर्षों से दैनिक मानदेय पर बीआरसी कार्यालय में काम कर रहा था। मृतक के पुत्र गौतम कुमार ने हुसैनाबाद थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस मोहम्मद याकूब ने बताया कि फिलवक्त जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...