जहानाबाद, अगस्त 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। बिहार रात्रि प्रहरी संघ द्वारा रविवार को अरवल विधानसभा के विधायक महानंद सिंह को महासंघ भवन में भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बिहार सरकार द्वारा रात्रि प्रहरियों का मासिक वेतन 5,000 से बढ़ाकर 10,000 कराने में निभाई गई उनकी निर्णायक भूमिका के लिए किया गया। कार्यक्रम में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि महानंद सिंह के निरंतर प्रयासों से रात्रि प्रहरियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई, यह पूरे वर्ग के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इस अवसर पर रात्रि प्रहरी संघ के जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार ने भी विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी प्रतिबद्धता ने न केवल रात्रि प्रहरियों की आर्थिक स्थिति सुधारी है, बल्कि उनके सामाजिक सम्मान में भी वृद्ध...