गुड़गांव, दिसम्बर 30 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम ब्लॉक के गांव बाघनकी में सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीसी अजय कुमार ने स्वयं ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा मौके पर ही अनेक समस्याओं का समाधान किया गया। ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश डीसी अजय कुमार ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से समझना और उनका प्रभावी समाधान करना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्राप्त हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। ग्राम पंचायत से जुड़ी मांगों और समस्याओं पर भी ...