उत्तरकाशी, मई 19 -- मां महिषासुर मर्दनी मंदिर में दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। माँ महिषासुर मर्दनी के जन्म उत्सव पर आयोजित जागरण कार्यक्रम में रविवार को भक्त रातभर मां के भजनों पर झूमे। सोमवार को मंदिर में कीर्तन, भजन, हवन एवं भण्डारा हुआ। इस अवसर पर भजन मंडली अध्यक्ष किरन पंवार ने बताया कि हर साल 18 एवं 19 मई को मंदिर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर किरन पंवार, सरिता पडियार, विक्रमा मुसान, सुशीला थपलियाल, शिव चंद्री कलूड़ा, गंगा देवी, किरन खरोला, लीला भद्री व अम्बिका पुरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...