प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज। सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन) ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आनंद भवन के सामने रात्रि जागरण कर जश्न-ए-आजादी मनाई। इस अवसर पर 15 अगस्त 1947 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के 'नियति के साथ वादा को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में देश को धार्मिक उन्माद और सांप्रदायिकता की आग में झोंका जा रहा है। कॉरपोरेट लूट ने लोगों को भुखमरी और बेरोजगारी के कगार पर पहुंचा दिया है। वक्ताओं ने कहा कि अब संघर्ष ही आजादी की विरासत को आगे बढ़ाने का रास्ता बचा है। कार्यक्रम में जन कवि मोहन लाल यादव, विवेक ने गीत प्रस्तुत किये। इसमें ट्रेड यूनियन नेता हरिश्चंद्र द्विवेदी, सीटू जिला मंत्री अविनाश मिश्र, जिलाध्यक्ष विकास स्वरूप, सुभाष पांडेय, गायत्री गांगुली, भूपेंद्र पांडेय, मुन्नी लाल य...