सीतापुर, मार्च 1 -- बहादुरगंज। फाल्गुन मास की कृष्ण अमावस्या के उपलक्ष में जागरण समिति के द्वारा मां कालिका देवी मंदिर परिसर में रात्रि जागरण तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया। शुभारंभ साहित्य आचार्य उदयभान सिंह ने मां जगदम्बे की मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विगत लगभग 50 वर्षों से होता चला आ रहा है जो प्रत्येक माह की पूर्णिमा तथा अमावस्या को मनाया जाता है। इस मौके पर राम सहारे, पारस नाथ मौर्य और वरिष्ठ पुजारी देव कुमार दीक्षित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...