हल्द्वानी, जनवरी 16 -- कालाढूंगी। सरकार द्वारा निर्विवाद उत्तराधिकार के मामलों का निस्तारण चौपाल के माध्यम से त्वरित गति से किया जा रहा है। इसी क्रम में राजस्व उप निरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने बताया कि विगत चार दिनों में तहसील कालाढूंगी के अंतर्गत निर्विरोध उत्तराधिकार के 120 मामलों का निस्तारण किया जा चुका है। पटवारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में खतौनियों का वाचन करते हुए निर्विवाद उत्तराधिकार मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...