रांची, मार्च 7 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी परिसर में शुक्रवार को सातवां जन औषधि दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जन औषधि केंद्र से गरीब लोगों को किफायती दर पर दवा उपलब्ध कराना ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने लोगों से जन औषधि केंद्र से सस्ती दवा खरीदने की अपील की। इसके बाद सीएचसी में चल रहे चिकित्सीय व्यवस्था का निरीक्षण कर सांसद काफी प्रभावित हुए। उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत कश्यप की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि इस तरह के चिकित्सक सभी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध होंगे तो निजी अस्पताल में ताले लगेंगे। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत कश्यप, बीपीएम वैशाली कृष्णा, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के आनंद मोहन, सांसद प्र...