रांची, अक्टूबर 13 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के झखराटांड़ स्थित विदेशी शराब की दुकान का शटर और ग्रिल का ताला तोड़कर चोरों ने Rs.2.20 लाख रुपये की शराब और Rs.90 हजार नकद चुरा लिया। घटना शनिवार रात की है। इस संबंध में विदेशी शराब दुकान के सेल्समैन सुनील कुमार ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, चोर लगभग 40 पेटी शराब, इसमें विभिन्न ब्रांड की 500 छोटी-बड़ी बोतलें चुरा ले गए। इसकी अनुमानित कीमत Rs.2.20 लाख है। वहीं कैश काउंटर तोड़कर उसमें रखे लगभग Rs.90 हजार रुपये चुरा लिए। सूचना मिलने पर रातू पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे उन्हें कुछ सुराग हाथ लगे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इतनी बड़ी चोरी में किसी षड्यंत्र की आशंका है, क्योंकि यह बिना मिलीभगत के संभव नहीं है। तिलता ओवरब्रि...