रांची, फरवरी 13 -- रातू, प्रतिनिधि। श्रद्धानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कमड़े में पढ़नेवाले आठवीं के छात्र युवराज कुमार को स्कूल के पास बाइक सवार तीन युवक मारपीट कर फरार हो गए। गुरुवार को टिफिन के समय तिलता निवासी युवराज कुमार स्कूल गेट से बाहर निकला तो हनुमान नगर के तीन युवक बाइक से पहुंचे और मारपीट करने लगे। छात्र द्वारा शोर मचाने कर तीनों युवक फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पीसीआर 29 ने घायल छात्र को सीएचसी रातू में इलाज कराया। इस संबंध में छात्र के पिता ने तीन युवकों के खिलाफ मारपीट करने का आवेदन थाने में दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...