रांची, नवम्बर 19 -- रातू, प्रतिनिधि। 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत रातू प्रखंड में 21 नवंबर से शुरू होगी। 21 नंवबर को तारूप, 22 को बानापिड़ी, 24 को पुरियो, 25 को हुरहुरी, 26 को रातू उत्तरी, 27 को रातू पूर्वी, 28 को रातू दक्षिणी, 29 को रातू पश्चिमी, एक दिसंबर को लहना, तीन को पाली, चार को बाजपुर, पांच को तिगरा, छह को बिजुलिया, आठ को गुडू, नौ को सिमलिया, 10 को फुटकलटोली, 11 को सुंडील, 12 को चटकपुर, 13 को पंडरा और 15 दिसंबर को कमड़े पंचायत सचिवालय में आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...