रांची, जून 18 -- रातू, प्रतिनिधि। एनजीटी की रोक के बावजूद रातू और आसपास के क्षेत्र में धड़ल्ले से बालू का परिचालन जारी है। मंगलवार को खनन विभाग की टीम ने काठीट़ांड़ चौक पर खड़े बालू लदे दो हाईवा जेएच 01एफजे 5083 और जेएच 02बीआर 5033 को जब्त किया है। हालांकि चालक नहीं होने से हाईवा को जब्त कर थाना के हवाले किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...