रांची, नवम्बर 8 -- रातू, प्रतिनिधि। खनन उत्खनन विभाग के छापेमारी दस्ता ने शनिवार को रातू में बालू परिवहन करनेवाले वाहनों को पकड़ने के लिए छापेमारी की। खान निरीक्षक रोशन कुमार सिंह ने बिरसा चौक झखराट़ांड़ से बालू लदा ट्रैक्टर (जेएच 01एफडब्ल्यू 9333) और मलमाड़ू चौक से बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का ट्रैक्टर जब्त थाना को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...