रांची, अक्टूबर 8 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मलमाड़ू के पास रातू पुलिस ने छापेमारी करते हुए बालू का अवैध परिचालन करते बिना नंबर का ट्रैक्टर जब्त कर लिया। हालांकि, चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर एक सप्ताह पहले ही खरीदा गया था। पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई है। रातू पुलिस की छापेमारी से बालू माफियाओं में दहशत का माहौल है। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह भी रातू के सीओ ने बालू लदा एक हाईवा पकड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...