रांची, अप्रैल 29 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनएच 39 स्थित एसबीएल गेट के पास कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार कुम्बाटोली निवासी सुमित उरांव घायल हो गया। वहीं कार चालक चतरा निवासी हुजाएफा अंसारी बाल-बाल बच गया। हालांकि उसकी कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना मंगलवार को दिन के तीन बजे की है। जानकारी के अनुसार मारुति कार रांची की ओर से आ रही थी और बाइक चालक कार के पीछे-पीछे आ रहा था। अचानक कार चालक ने एक कट के पास अपनी कार बिना पीछे देखे ही मोड़ दिया जिससे पीछे से आ रही बाइक कार से टकरा गई। जानकारी मिलने पर रातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...