रांची, दिसम्बर 9 -- रातू, प्रतिनिधि। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने रातू के चौक-चौराहों पर मंगलवार से अलाव की व्यवस्था शुरू करा दी। अलाव जलने से गरीब तबके के लोगों, रिक्शा चालकों, यात्रियों और स्थानीय दुकानदारों को ठंड से बड़ी राहत मिली है। रातू चेंबर ऑफ कॉमर्स के संजय साहू, जगदीश साहू, अरविंद पांडेय, पृथ्वीनाथ शाहदेव, विनय तिवारी, जलील अंसारी और मजदूर यूनियन के महावीर महतो, राजकिशोर सिंह और सुनील सिंह सहित कई लोगों ने इस पहल के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया है। अरविंद पांडेय ने कहा कि काठीटांड़ चौक सहित कई अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था होने से लोगों को सुविधा हुई है। स्थानीय समाजसेवी कृष्णा उरांव ने बताया है कि गरीब बुजुर्गों के लिए भी प्रशासन की ओर से कंबल की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को ...