रांची, अगस्त 13 -- रातू, प्रतिनिधि। भवानी नगर मंदिर पिर्रा से बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसका नेतृत्व अजय तिवारी ने किया। तिरंगा यात्रा मंदिर से निकलकर हाजी चौक से काठीटांड़ चौक होते हुए पिर्रा में आकर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में पूर्व वरिष्ठ सैनिक पिर्रा के विनय दूबे और भवानी नगर के संत सिंह को पुष्प माला, शॉल और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। तिरंगा यात्रा में प्रभारी अजय तिवारी, झारखंड प्रदेश चुनाव प्रबंधक मृत्युजंय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष, जिला कार्यालय मंत्री संजीव तिवारी, नेहा सिंह, मनोज गुप्ता, यश सिंह परमार, अशर्फी सिंह, प्रभात रंजन तिवारी, प्रशांत सिंह, शशिकांत सिंह, शैलेश तिवारी, गवर्मेंट भगत, बिगल उरांव, वासुदेव महतो, विक्रम उरांव, राजू गोप, हरिदेव महतो, रमेश महतो, ललित उरांव, अनिल पांडेय, बालकरण गोप सहित सैकड़ों कार्यक...