रांची, अक्टूबर 1 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के काठीटांड़ शिव मंदिर के पास बालू लदे बिना नंबर के ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार घायल हो गया। घटना मंगलवार की सुबह 6:30 बजे की है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी रातू पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। घायल मनीष कुमार नवोदय स्कूल पलामू का छात्र था फिलहाल वह आस्थापुरम में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...