रांची, जुलाई 6 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के चामा पानी महुआ गांव में जय सरना क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। चीता इलेवन खलारी ने पीएमपी मड़माड़ू रातू को पेनाल्टी शूटआउट 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीम को सन्नी टोप्पो ने पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष सूरजदेव मुंडा, उपाध्यक्ष लालू उरांव, सचिव कालेश्वर गंझू, कोषाध्यक्ष अजय उरांव, संरक्षक विश्वनाथ भगत मुखिया चामा पंचायत, दुखना उरांव मुखिया ताला पंचायत का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...