रांची, फरवरी 18 -- कर्रा (खूंटी), प्रतिनिधि। कर्रा-रांची मुख्य सड़क स्थित छाता नदी के पास बाइक सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना सोमवार देर शाम की है। मृतक 32 वर्षीय संदीप टोप्पो रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र के सुंडील गांव का निवासी था। पुलिस मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में कर्रा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि सोमवार को संदीप टोप्पो अपनी पत्नी खुशबू तिर्की के साथ सास को पहुंचाने कार से गुमला जिले के कोनबीर तेतराटोली गया था। वहां से शाम को पत्नी के साथ रांची लौट रहा था। छाता नदी पुल के पास दो बाइक 'पर सवार पांच युवकों ने पानी मांगने के लिए कार रुकवाई। कार रोकने के बाद अपराधियों से संदीप की झड़प हो गई। इसके बाद प...