रांची, जून 26 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड की पाली पंचायत के चितरकोटा में गुरुवार को मनरेगा की बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत एक दिनी आम उत्सव सह बागवानी मेले का आयोजन किया गया। मेले में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के किसान अपने बगीचे से उत्पादित आमों की प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान आम बागवानी में उत्कृष्ट काम करनेवाले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख संगीता देवी और बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया मौजूद थे। बीडीओ ने कहा कि आम उत्सव सह बागवानी मेले का मुख्य उद्देश्य पौधरोपण के साथ इस योजना के प्रति लोगों को जागरूक करना है। कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नीरज त्रिपाठी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनिता कुमारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, मीनू कुमारी, सभी जेई, पंचायत सचिव धर्...