रांची, जुलाई 9 -- रातू, प्रतिनिधि। काटमकुली निवासी मुदीन अंसारी का घर भारी बारिश से बुधवार की दोपहर में धराशायी हो गया। घर गिरने के दौरान परिवार के लोग बाहर काम कर रहे थे। हालांकि घर में रखा सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गया। वहीं बचा सामान भाई के घर में रखा है। मुदीन अंसारी ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। मुदीन अंसारी के घर में पत्नी सहित दो बेटी है जो अब चाचा के घर में आश्रय लिए हुए हैं। काटमकुली गांव में कई ऐसे परिवार हैं जिनके पास घर रहते हुए उन्हें अबुआ आवास मिला। गांव के उपमुखिया अख्तर अंसारी ने मुदीन अंसारी को भरोसा दिया है कि जल्द उन्हें आवास दिलाया जाएगा। उन्होंने सरकार से मुदीन अंसारी को मदद करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...