रांची, अगस्त 6 -- रातू, प्रतिनिधि। सोमवार को नागपंचमी एकादशी के दिन रातू थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ ललगुटवा निवासी विनय प्रताप सिंह के घर के बरामदे में रात 10 बजे नाग दिखाई दिया। विनय प्रताप सिंह नागवंशी परिवार से है। उन्होंने अपने घर पर नाग देखने पर खुशी जताते हुए उसे दूध भी पिलाया। इसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचना दी। रेस्क्यू टीम विनय के घर पहुंचकर नाग को रेस्क्यू कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...