नैनीताल, जून 16 -- नैनीताल। रातीघाट के पास सोमवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन स्वामी को मामूली चोट आई है। भवाली सेनिटोरियम से दूनीखाल वैकल्पिक मार्ग से जाते समय रातीघाट के पास खड़ी चढ़ाई से नीचे उतरते समय कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन स्वामी उत्तम सिंह जीना को मामूली चोट आई है। लोनिवि के ईई रत्नेश सक्सेना ने बताया कि पैदल मार्ग पर वाहनों की आवाजाही न करने को चेतावनी बोर्ड लगाए हैं, और वाहन चालकों को इस मार्ग का प्रयोग न करने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...