संतकबीरनगर, अगस्त 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में देर शाम से शुरू हुई बारिश रात भर रुक-रुक कर जारी रही सुबह तक बूंदाबांदी होती रही। इससे गलियों में कीचड़ हो गया। दिन में बदली छाई रही। मौसम का मिजाज पूरी तरह से बारिश के अनुकूल बना हुआ है। सुबह से आसमान में बदली छाई रही। वहीं बीती रात भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। रात में आसमान में बादल चमकते रहे। बारिश के बाद भी घर के अंदर लोगों को उसम भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। शनिवार को भी भोर में रह रह कर बूंदाबांदी होती रही। आसमान में बादल लगे रहे। सुबह सात बजे भी हल्का अंधेरा जैसा बना रहा। आसमान में बादल कुछ इस प्रकार से छाए रहे कि मानों भारी बारिश होगी पर इसके बाद बारिश थम गई। बारिश से गलियों में कीचड़ व जलभराव हो गया। नरेन्द्र देव कृषि विवि कुमारगंज अयोध्या के मौसम वैज्ञानिक...