बस्ती, अक्टूबर 2 -- बस्ती। शारदीय नवरात्र में शहर के पंडाल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। श्रद्धालुओं के मनोरंजन और आकर्षण के लिए रंगबिरंगी झालरों से सजावट की गई है। जनता होटल से लेकर कंपनीबाग तक जगह-जगह हाथी, घोड़े और अन्य जानवरों के स्टैचू बनाकर उन पर विभिन्न प्रकार की लाइटें लगाई गई हैं। रात में मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु सजावटी स्टैचू और लाइटों के बीच सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं पाए। कोई अकेले तो कोई परिवार और दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाकर इस यादगार पल को कैमरे में कैद करता रहा। जगमग माहौल देखकर श्रद्धालु देर रात तक उत्साहपूर्वक दर्शन कर सेल्फी का आनंद लेते रहे। दशहरे मेले में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूले और विभिन्न स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों से लेकर बुजुर्...