बांदा, अगस्त 28 -- बांदा। संवाददाता सहपाठी के हमले से छात्रा की मौत से आक्रोशित परिजन शव रातभर विद्यालय परिसर में ही रखे रहे। गुरुवार तड़के पिता परदेस से लौटा। पुलिस और अफसरों के समझाने पर घरवाले माने, तब जाकर सुबह नौ बजे विद्यालय से करीब पांच सौ मीटर दूर शव को दफनाया गया। अंतिम संस्कार के बाद पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। कमासिन ब्लॉक के कुम्हेड़ासानी गांव निवासी 10 वर्षीय गोमती पुत्री देवीचरण वर्मा दिनेश का पुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा थी। मंगलवार सुबह भाई कक्षा चार में पढ़नेवाले भाई दुर्गेश के साथ तिमाही परीक्षा देने विद्यालय गई थी। कक्ष में सहपाठी के हमले से छात्रा की मौत हो गई थी। पीएम के बाद आक्रोशित परिजन शव लेकर रात को घर पहुंचे। बुधवार पूरा दिन और रात विद्यालय में ही शव रखे रहे। गुरुवार तड़के पिता पर...