अमरोहा, जून 30 -- सोमवार सुबह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन दिनचर्या भी प्रभावित हुई। रविवार रातभर रूक-रूक कर बारिश होती रही। सड़कों पर जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीते दो दिन से क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है। सोमवार सुबह भी बारिश होती रही। बारिश का पानी दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के अलावा सर्विस मार्गों पर भी भर गया। वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं शहर में बस्ती मार्ग, खाद गुर्जर चौराहा, मायापुरी, ललिता देवी मार्ग के अलावा पशु अस्पताल, ब्लाक परिसर समेत अन्य कई स्थानों पर पानी भर गया। लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...