फिरोजाबाद, जनवरी 1 -- पुराने साल की खट्टी-मीठी यादों को विदा कर बुधवार की रात पूरा शहर नई उमंग, उम्मीदों और उत्साह के साथ वर्ष-2026 के स्वागत में डूब गया। शाम ढलते ही शुरू हुआ जश्न का सिलसिला देर रात तक चला। आधी रात घड़ी में 12 बजते ही चारों ओर हैप्पी न्यू ईयर गूंज सुनाई दी। होटल, क्लब, कैफे और अपार्टमेंट्स में रंगारंग आयोजनों ने कड़ाके की ठंड के बीच भी माहौल में गर्माहट भर दी। नए साल का स्वागत करने के लिए पिछले काफी दिनों से तैयारी चल रही थी। इसको लेकर शहर के विभिन्न होटल, कैफे और रेस्टोरेंट रंग बिरंगी झालरों और लाइटों से सजाए गए। बुधवार शाम होते ही न्यू ईयर की पार्टियां शुरू हो गईं। रात आठ बजे ही अधिकांश रेस्टोरेंट और कैफे हाउस फुल हो गए। कपल्स और युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। रात 12 बजे तालियों की गड़गड़ाहट और सीटियां बजाकर युवाओं ने हैप्पी ...