साहिबगंज, जून 4 -- मंडरो। मिर्जाचौकी नयाटोला एवं सदर प्रखंड के हाजीपुर,डिहारी, कोदरजन्ना सहित दर्जन भर गांवो मे मंगलवार की रात्रि को पुरे क्षेत्र में बिजली नहीं रहने के कारन अंधेरा में डुबा रहा। रातभर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहा।क्षेत्र में रात्रि 9 बजे के बाद से ही बिजली गुल रही और सुबह 8 बजे के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हो सका।क्षेत्र में ब्लेक आउट के चलते आम लोगों के साथ साथ सबसे ज्यादा परेशानी छोटे-छोटे बच्चों को हुई रात्रि लोगों की बेचैनी में कटी।वहीं क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं का कहना था कि बिजली नहीं रहने के कारनो की जानकारी के लिए महादेवगंज पावर सब स्टेशन में जब मोबाइल फोन पर संवंधित कर्मीयों से संपर्क करने का प्रयास किया जाता है तो कर्मी मोबाइल भी रिसिव नहीं करता है।हालांकि जब सबेरे बिजली विभाग कर्मी से संपर्क किया ...