सहारनपुर, अगस्त 29 -- गुरुवार की देर साय शिवालिक पहाड़ियों पर हुई भारी बारिश के बाद शाकुंभरी खोल पानी के उफान से रातभर लबालब रही। शुक्रवार की तड़के पानी कम होने पर श्रद्धालु अपने गंतव्य तक पहुंचे। मंदिर परिक्षेत्र में लगने वाले झंडे मेले व संभावित बाढ़ को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पिछले करीब एक माह से शाकुंभरी खोल में कभी दिन तो कभी रात के समय लगातार बाढ़ आ रही है। पानी के उफान के चलते श्रद्धालुओं में दहशत भी बनी है। यही कारण का है मंदिर में इन दिनों भीड़ काफी कम पहुंच रही है। हाल ही में मंदिर परिक्षेत्र में झंडे मेले का आयोजन है, कुछ श्रद्धालु झाकियों के साथ मंदिर तक पहुंचने भी शुरू हो गए है। गुरुवार की देर साय अचानक शिवालिक पहाड़ियों पर भारी बारिश शुरु हो गई। बारिश इतनी तेज हुई कि शाकुंभरी खोल रातभर पानी के उफान से लब...