फिरोजाबाद, जनवरी 11 -- जनपद पुलिस ने शनिवार की रात में अभियान चलाकर सात दर्जन से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें छह दर्जन से अधिक एनबीडब्ल्यू वारंटी एवं अन्य वांछित शामिल है। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में वांछितों की तलाश में पुलिस अभियान चला रही है। शनिवार रात दोपहर 12 बजे से सुबह पांच बजे तक चला। पुलिस ने कई आरोपियों की तलाश में गांवों में दबिश दी। अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 87 एनबीडब्ल्यू वारंटी एवं अन्य वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। रात भर चले अभियान में थाना उत्तर ने आठ, थाना दक्षिण ने नौ, थाना रामगढ़ ने चार, रसूलपुर ने तीन, टूंडला ने सात, पचोखरा ने दो, नारखी ने तीन वांछितों को पकड़ा। वहीं रजावली पुलिस ने दो, नगला सिंघी एवं सिरसागंज ने एक-एक, नसीरपुर ने चार, नगला खंगर ने एक, अरांव ने एक, ...