प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार रात 10 बजे के आसपास हल्की बूंदाबांदी होने से सोनाही विद्युत उपकेंद्र के दीवानगंज फिडर की बत्ती गुल हो गई। लगातार प्रयास के बावजूद भी आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। इसके चलते उमस भरी गर्मी में ग्रामीणों को रात गुजारनी पड़ी। सुबह करीब छह बजे बिजली कर्मचारियों ने फॉल्ट ढूंढने के बाद मरम्मत की। इसके बाद दीवानगंज फीडर की आपूर्ति बहाल हो पाई। सहायक अभियंता द्वितीय कपिल गुप्ता ने बताया कि दीवानगंज फीडर पर फ्यूज उड़ जाने की वजह से बिजली बाधित हुई थी, सुबह आपूर्ति बहाल कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...