सिमडेगा, दिसम्बर 26 -- सिमडेगा, हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि। क्रिसमस संध्‍या के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की देर रात तक नाच-गान का दौर चलता रहा। प्रभु येसु के जन्‍म पर्व को लेकर सर्द भरी रात में भी लोगों का उत्‍साह देखने लायक था। बच्‍चे, बुढ़े से लेकर युवा भी भक्ति और नागपुरी गीतों में झूमते नजर आए। हर तरफ आवा-आवा भाई मने आईज जन्म लेलयं येसु मसीह,विनती हामर सुईन ले हे स्वर्ग राजा, अरजी हामर सुईन ले हे बालक राजा, दुनिया कर कोना कोना में आईज मौसम कैसन सुहाना, आवा संगे संगे जाब मनु परमेश्वर के मंदिर आदि गीत गुंजता रहा। क्‍या शहर, क्‍या गांव हर तरफ डीजे की धून सुनाई दे रही थी। कहीं कहीं पर लोग मांदर और ढ़ांक के थाप पर नाच गाकर क्रिसमस की खुशी मना रहे थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...