बागपत, जुलाई 11 -- बागपत और खेकड़ा में बुधवार की रात बदरा झमाझम बरसे। खेकड़ा में बारिश के पानी ने बाढ़ का रूप धारण कर लिया, जिसमें दो कार समेत कई वाहन तैरते नजर आए। वहीं, दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर सिसाना गांव के पास हुए जलभराव में कई वाहन फंसकर खराब हो गए, जिसके चलते उनके चालक रातभर परेशान बने रहे। वहीं, छपरौली कस्बे में बारिश का पानी दुकानों और मकानों में भर गया, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गत दिवस सुबह के समय बागपत और खेकड़ा में झमाझम बारिश हुई थी। वहीं, दोपहर के समय छपरौली और दाहा क्षेत्र में बदरा झमकर बरसे थे। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई थी। वहीं, बुधवार की देरशाम एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली और आसमानी बिजली की तेज गड़गड़ाहट के बीच झमाझम बारिश हुई। बागपत में बारिश से निचली ब...