मेरठ, फरवरी 24 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के सात बंदी इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इनके लिए पढ़ाई की पूर्ण व्यवस्था की गई है, जिसके बाद बंदी रात-रातभर जागकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के अनुसार, जिला कारागार से दो बंदी हाईस्कूल और पांच बंदी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद ही इन बंदियों को उनकी मांग के अनुरूप पढ़ने-लिखने की सामग्री उपलब्ध करा दी गई थी। हाईस्कूल की परीक्षा देने वालों में दो संगे भाई मनोज कुमार व सुशील कुमार शामिल हैं। जबकि इंटरमीडिएट में रोशन, अमीर हैदर जैदी, मनीष कुमार, हमसब और राजन कुमार परीक्षा देंगे। इन बंदियों का सेंटर गाजियाबाद डासना जेल में पड़ा है, जिसके लिए रविवार को उन्हें रवाना कर दिया गया। परी...