बागेश्वर, अगस्त 25 -- बागेश्वर। नारायणदेव वार्ड के सैंज सेकेंड फेज के लोग जलभराव के चलते रातभर जगराता करने को मजबूर हैं। इस समस्या के निदान के लिए क्षेत्र के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जल्द क्षतिग्रस्त नाली का निर्माण करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के कारण नाली ध्वस्त हो गई है। वहां रह रहे लोगों के घरों में पानी आ रहा है। लोगों की जानमाल का खतरा बना हुआ है। क्षेत्र के लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। स्कूली बच्चों के लिए जलभराव खतरा बना हुआ है। लोगों ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की। इस मौके पर देवकी देवी, ऊषा देवी, आरती, नीमा उपाध्याय, गीता देवी, गीता, बसंती, माधवी व हेमा पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...