सुल्तानपुर, जुलाई 28 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। करीब पचास गांवों की बिजली रात भर गुल रही। फाल्ट दूर करने के लिए ड्यूटी पर कोई भी लाइनमैन मौजूद नहीं था। उपभोक्ता उपकेन्द्र पर फ़ोन लगाते तो उन्हें एक ही जबाब मिलता कि रात में फाल्ट दूर करने के लिए लाइनमैन नही है। लाइनमैन न होने से रात भर और दूसरे दिन साढ़े तीन बजे तक, बिजली उपभोक्ताओं को नही मिल सकी। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर विद्युत उपकेन्द्र से हालापुर फीडर की विद्युत आपूर्ति रविवार की रात में करीब साढ़े नौ बजे अचानक ठप हो गई। इसके बाद उपभोक्ताओं ने उपकेन्द्र पर फोन कर सम्पर्क किया। बनी निवासी बबलू सिंह ने बताया कि उपकेन्द्र पर फोन किया तो ड्यूटी पर मौजूद एसएसओ विजय सिंह ने बताया कि हालापुर फीडर पर फाल्ट आ गया है। इस फीडर पर तैनात संविदा लाइनमैन अमरजीत दिन में ड्यूटी करने के बाद ...