रामपुर, अगस्त 7 -- मंगलवार की देर रात से क्षेत्र सहित पहाड़ी इलाके में लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते कोसी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। नदी के उफान पर आने से किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बुधवार की शाम चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ घोसीपुरा, करीमपुर और जमना-जमनी गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दी। इस दौरान काशीपुर से आए श्रद्धालुओं को चौकी प्रभारी ने नदी की धार से दूर रहने की हिदायत देते हुए अपने सामने विधान समाप्त कराकर वापस भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से नदी के पास न जाए और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करे। चौकी प्रभारी ने ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया कि किसी भी आपात...