अल्मोड़ा, अप्रैल 29 -- रानीखेत। गर्मी बढ़ते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी तेज हो गया है। जंगल धू - धू कर जल रहे हैं और आग बुझाने में विभागीय कर्मचारियों और नागरिकों के पसीने छूट रहे हैं। इसके बावजूद दवानल पर काबू नहीं पाया जा रहा है। शरारती तत्व आग लगाने से बाज नहीं आ रहे। रानीखेत से सटे गगास घाटी के जंगलों में रातभर आग लगी रही। मंगलवार को पूरे क्षेत्र को धुंध ने आगोश में ले लिया। करचूली के ग्रामीण कुबेर बिष्ट ने बताया कि आग गगास घाटी के जंगलों में लगी थी। मंगलवार की तड़के भी जंगलों से धुंवा उठ रहा था। इधर चौबटिया के समीप कैंट फॉरेस्ट के जंगल में विकराल आग भड़क गई, कैंट के वन क्षेत्रधिकारी कमल फर्त्याल के नेतृत्व में साथ स्थानीय युवाओं ने मिलकर बमुश्किल आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...