फिरोजाबाद, मार्च 23 -- जनपद पुलिस ने शनिवार रात अभियान चलाकर आठ दर्जन से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को न्यायालय के सामने पेश किया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने वारंटियों, एनबीडब्लू, वाँछित, एसआर केसों में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध शनिवार की रात अभियान चलवाया। रात 12 से प्रातः 5 बजे तक चले अभियान में जनपदीय पुलिस ने 105 अभियुक्त गिरफ्तार किए। जिसमें 103 एनबीडब्ल्यू तथा 1 एसआर तथा एक अन्य अभियुक्त शामिल है। अभियान के दौरान थाना उत्तर ने 7, थाना दक्षिण ने 5, थाना रामगढ़ ने 5, थाना रसूलपुर ने 6, थाना टूण्डला ने 5, थाना पचोखरा ने 5, थाना रजावली ने 4, थाना नारखी ने 6, थाना नगला सिंघी ने 2, थाना सिरसागंज ने 11, थाना अरांव ने 1, थाना नगला खंगर ने 1, थाना नसीरपुर ने 2, थाना शिकोहाबाद ने 12, थाना मक्खनपुर ने 5, थाना खैरगढ़ ने 5,...