लखीसराय, अप्रैल 21 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। यहां के प्रमुख व्यवसायी स्व. श्रवण कुमार अग्रवाल की पत्नी आशा अग्रवाल की देख रेख में राणी सतीजी दादी के विवाहोत्सव के अवसर पर रविवार को एक शोभा यात्रा निकाली गई। खासकर मारवाड़ी समाज की महिलाओं व पुरूषों तथा युवकों के द्वारा गाजे बाजे के साथ यह शाभा यात्रा आवास स्थान से शिव दुर्गा महावीर मंदिर तक गई। इसमें लोग हाथों रामनामी पताके लिए हुए चल रहे थे। पांच दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन शोभा यात्रा निकाली अर्थात कलश यात्रा की गई। शोभा यात्रा के बाद गणेश पूजा की की गई। दादीजी के विवाहोत्सव के साथ खंटू श्याम बाबा के भजनों का भी कार्यक्रम है। आगामी 21 अप्रैल को मेंहदी संगीत,22 को महामंगल है। भव्य दरबार,अखंड ज्योति, छप्पन भोग, छप्पन भोग एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...