एटा, अप्रैल 6 -- एटा। बीते दिनों से देश में राजपूत शिरोमणि मेवाड़ महान शासक महाराणा सांगा, हिन्दुओं को गद्दार कहने का एक अभियान चला हुआ है। जिसमें कुछ स्वार्थी राजनैतिक दल भी शामिल हो चुके हैं। यह अभियान हाल-फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। इसकी शुरूआत सपा के आगरा सांसद रामजीलाल सुमन ने की थी। पर्यावरणविद् ज्ञानेन्द्र रावत ने कहा कि दुख इस बात का है कि ऐसा घृणित आरोप लगाने से पहले ऐसे लोगों ने भरतपुर के पास खानवा के मैदान में जो अब मिश्रित आबादी वाला खानुआं गांव बन चुका है। यहां की ऊंची पहाडी़ पर बने स्मारक पर जाकर देख लिया होता। उनका कहना है कि यह स्मारक जहां राणा सांगा की मूर्ति के एक ओर चंदेली राजा मेदिनी राय की मूर्ति है, दूसरी ओर इस्लाम के नाम पर राष्ट्र के खिलाफ बाबर का संधि प्रस्ताव ठुकराने वाले हसन खान मेवाती की मूर्ति है। यह स्मारक...