आगरा, अप्रैल 6 -- राणा सांगा संयुक्त जन्मोत्सव समिति की राजपुर चुंगी पर बैठक हुई। 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया। प्रमुख वक्ता पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह ने राणा सांगा को राष्ट्र धरोहर बताते हुए उन्हें वीर बलिदानी एवं राष्ट्र रक्षक करार दिया। संयुक्त समित के सयोजक गौरीशंकर सिकरवार ने कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सबको साथ लेकर चलने का आह्वान किया। मेवाड़ी क्षत्रिय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान ने कहा कि कार्यक्रम शांतिपूर्वक होगा। उसे राजनीतिक मंच न बनने देने पर जोर दिया। बैठक में ललित रघुवंशी, पंकज सिंह चौहान, राजगीर सिंह, धनवीर तोमर, मनीष सिंह, मुनेंद्र जादौन, राजवीर सिंह, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...